दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने गणेशपुर के गांव के समीप कल देर शाम सड़क के किनारे फेंका हुआ एक शव बरामद किया था । शव को देखकर ही यह पता चल रहा था कि उसकी हत्या की गई है क्योंकि इसका सर बुरी तरह कुचला हुआ था । किसी वाहन द्वारा ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसे यहाँ लाकर फेंक दिया गया । रात में ही पुलिस डेडबॉडी को थाने ले आई थी । जब उसके कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसमें उसका आई कार्ड मिला । उसमें दर्ज फोन नंबर से पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचना दी तो आज सुबह मृतक के परिजन शिकारीपाड़ा थाना पहुंचे । उन्होंने शव की पहचान सोहन ठाकुर उम्र 50 वर्ष के रूप में की । सोहन ठाकुर बिहार के मुंगेर जिला के कासिम बाज़ार थाना क्षेत्र के नवटोलिया बीनबारा गांव के निवासी थे । मृतक के छोटे भाई बबलू ठाकुर ने बताया कि सोहन ठाकुर दो दिन पूर्व गुरुवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ एक ऑटो रिक्शा लेकर मुंगेर से तारापीठ पूजा करने गया था । सदानन्द ने बताया कि अभी जब हमारे द्वारा उन दोस्तों को फोन किया जा रहा है तो वे फोन नहीं उठा रहे हैं और न ही उन दोस्तों ने हमारे घर में सोहन ठाकुर के संबंध में कोई जानकारी दी । निश्चित तौर पर उन दोस्तों ने ही साजिश कर उसकी हत्या कर दी है । यह पूरी बात मृतक के भाई ने शिकारीपाड़ा पुलिस को भी बताई । शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह ने कहा कि यह मामला हत्या का है क्योंकि शव को सड़क के किनारे क्यों फेंका गया । दूसरी बात यह है कि दोस्तों ने घर वालों को कोई सूचना क्यों नहीं दी । फिलहाल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई बबलू ठाकुर के लिखिते आवेदन पर हत्या का केस दर्ज करते हुए अनुसंधान की जा रही है ।

