Search

March 15, 2025 4:38 am

अंगिका समाज द्वारा किया गया नारायण सेवा का श्रीगणेश

राजकुमार भगत

पाकुड़। अंगिका समाज अंग, पाकुड़ के सौजन्य से शनिवार को नित्य काली, कालीवाडी मंदिर परिसर पाकुड़ में “नारायण सेवा” का तृतीय मास के अन्तिम शनिवार को खिचड़ी भोग लगाकर प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय भागीरथ तिवारी, जिलाध्यक्ष डॉ मनोहर कुमार, सचिव संजय कुमार शुक्ला के द्वारा जनमानस भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया ।
अंगिका समाज, पाकुड़ के बैठक में लिए गए निर्णयानुसार प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को नगर के किसी मंदिर या अनाथालय या वृद्धाश्रम में नारायण सेवा किया जायेगा । उक्त आलोक में आज नित्य काली मंदिर , पाकुड परिसर में वितरण किया गया ।नारायण सेवा में प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ तिवारी, विभाष मिश्र , अध्यक्ष डाॅ मनोहर कुमार, सचिव संजय कुमार शुक्ला, जिला संयोजक रामरंजन कुमार सिंह, अचिन्तो जी , मिथिलेश त्रिवेदी , जवाहर सिंह ,पंडित भरत भूषण मिश्र, विष्णु राजवंशी, सोमू साह, विशाल राय, रुबेल, कैलाश जी, सूरज कुमार, रितेश जी, मनीष चौबे, सितेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह सहित दर्जनों पुरुष एवं महिलाऐं भक्त उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर