Search

December 22, 2025 4:15 am

नसीम अंसारी एसएमसी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बुधवार को बालक मध्य विद्यालय हिरणपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति की पुनर्गठन को लेकर ग्रामसभा आयोजित हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर मो.नसीम अंसारी निर्वाचित हुए। इस पुनर्गठन में पोषक क्षेत्र हिरणपुर बाजार , सुंदरपुर , जबरदहा व हाथकाठी के काफी संख्या में महिला पुरुष अभिभावक उपस्थित थे। इसको लेकर प्रखण्ड संसाधन केंद्र लिट्टीपाड़ा के बीआरपी मो.इरशाद आलम , सीआरपी जयंत कुमार दत्ता , अभिजीत कुमार चक्रवर्ती , प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद कर वोटिंग के दौरान सदस्यों की मत बराबर हो जाने से लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष नसीम व उपाध्यक्ष पद पर पूर्णिमा देवी जबरदहा निर्वाचित हुई। वही सदस्यों में तृष्णा दत्ता , गंगाधर रक्षित , जितेंद्र रविदास , कुंदन रविदास , सलाम अंसारी , चंदा रुज , रीता देवी व पूर्णिमा देवी का चयन किया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि तीन वर्ष के उपरांत एसएमसी की पुनर्गठन की गई। विद्यालय में 1125 नामांकित बच्चो के लिए तीन सरकारी व सात पारा शिक्षक कार्यरत है। जिसकारण बच्चो की पठनपाठन में काफी दिक्कतें आ रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर