Search

November 21, 2025 7:46 pm

बायोलॉज की कमी से काम प्रभावित, राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ ने नई कमेटी संभाली कमान।

राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ पाकुड़ जिला इकाई की बैठक रविवार को छोटी अलीगंज स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता श्यामल कुमार दास ने की। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत दिशा और गति देने के लिए एकजुटता, सहयोग और नियमित बैठकों की आवश्यकता है। संरक्षक जागृति सिंन्हा ने संगठन की सार्थकता बताते हुए कहा कि संघ की असली ताकत इसके कार्यकर्ता हैं और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। जिला सचिव राजेश कुमार भगत ने बताया कि संघ का बायोलॉज नहीं रहने के कारण कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में बाधा आ रही है, जिससे आगे की कार्रवाई प्रभावित हो रही है। बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर 2026–29 के लिए नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अधिकांश सदस्यों को पुनः जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि उपाध्यक्ष पद पर अनीता देवी की जगह मंजू सिंह को चुना गया। नई कमेटी में जिला अध्यक्ष श्यामल कुमार दास, उपाध्यक्ष मंजू सिंह, सचिव राजेश कुमार भगत, सह सचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष निताई चंद्र दास, संरक्षक जागृति सिंहा और प्रदीप कुमार सहित नंदकिशोर साह, निमाई दास, उत्पल दत्त और बलबीर कुमार शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि नई कमेटी संगठन की कार्यप्रणाली को गति देने और राष्ट्रीय बचत योजनाओं के प्रभावी संचालन को सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर