पाकुड़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिलेभर में लोकतांत्रिक जागरूकता का संदेश गूंजा। समाहरणालय सभागार सहित सभी सरकारी कार्यालयों, प्रखंडों और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के महत्व पर जोर दिया गया। समाहरणालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और इसका निर्भीक, निष्पक्ष व प्रलोभन-मुक्त प्रयोग हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है, ताकि नागरिकों की भागीदारी मजबूत हो सके। इस मौके पर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह और कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी ने नए मतदाताओं को गुलाब का फूल, डायरी और कलम देकर उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम केवल समाहरणालय तक सीमित नहीं रहा। जिला मुख्यालय, अनुमंडल कार्यालय, सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों, सिविल सर्जन कार्यालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विद्यालयों समेत अन्य संस्थानों में भी शपथ कार्यक्रम हुए। जिलेभर में एक साथ हुए इन आयोजनों ने यह संदेश दिया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जागरूक मतदाता सबसे बड़ी पूंजी हैं।












