Search

July 2, 2025 12:09 am

सहकार से समृद्धि,लैम्पस सदस्यों के साथ बैठक में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।

एस कुमार

प्रखंड के केवीके सभागार में शनिवार को सहकार से समृद्धि के तहत लैम्पस के सदस्यों के साथ बैठक की गई. बैठक में मुख्य रूप से जिला सहकारिता पदाधिकारी चन्द्रजीत खालको, ऑडिटर विजय कुमार रजक, केवीके के प्रधान वैज्ञानिक संजय कुमार, मृदा वैज्ञानिक विनोद कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी डॉ. नौरिक रविदास मौजूद रहे. बैठक में केंद्र प्रायोजित योजना के तहत एनओसीएल व एनईओएल का सदस्यता बनाने, धान अधिप्राप्ति कमीशन बिल जमा करने, प्रत्येक समिति का अंकेक्षण कराने, खाद्य बीज लाइसेंस ऑनलाइन कराने व पंचायत में मत्स्य पालन व दुग्ध उत्पादन करने का समिति को कई आवश्यक दिशा निर्देश दी गई.

लाइव क्रिकेट स्कोर