मृत कार्डधारियों का नाम हटाएं, योग्य लोगों को दें हक: डीसी।
पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक जिला समाहरणालय में आयोजित की गई। बैठक में खाद्यान्न वितरण की अद्यतन स्थिति, योजनाओं की प्रगति, ई-केवाईसी, और कार्डधारियों की सूची अद्यतन को लेकर गंभीर चर्चा हुई। उपायुक्त ने दो टूक कहा कि “पात्र को हक और अपात्र को बाहर करना ही प्राथमिकता होनी चाहिए।” उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मृत कार्डधारियों के नाम अविलंब हटाए जाएं और योग्य लाभुकों को राशन कार्ड से आच्छादित किया जाए। बैठक में अगस्त माह के राशन उठाव एवं वितरण की तैयारी, धान अधिप्राप्ति योजना, झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना, और नवीन राशन कार्ड वितरण की गहन समीक्षा हुई। उपायुक्त ने वितरण कार्य को समय पर संपन्न कराने और शिकायतों के त्वरित निष्पादन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब कोई बहाना नहीं चलेगा — “जिसके पास हक है, उसे राशन मिलना ही चाहिए।”
साथ ही ई-केवाईसी से वंचित कार्डधारियों को ऑनलाइन अपडेट कराने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, सभी एमओ और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।