Search

November 15, 2025 5:56 am

ऑक्सफोर्ड ऋषि मिशन एकेडमी में नेहरू के जयंति पर बाल दिवस के रूप मे मनाया गया।

महेशपुर के हाटपाड़ा स्थित ऑक्सफोर्ड ऋषि मिशन एकेडमी मे देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंति बाल दिवस के रूप मे मनाया गया , इस अवसर पर स्कूल के प्रिन्सपल सुभम कुमार भगत , वाइस प्रिन्सपल पिंकी गुप्ता , पी खातून , ऋषि सिह हर्ष कुमार, ने बारी बारी से पंडित नेहरू के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया । मौके पर उप प्राचार्य पिंकी गुप्ता ने बच्चो को नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डाला । अंत मे बच्चो के बीच मिठाई का वितरण किया गया ,इस दरम्यान महेशपुर थाने के एसआई ऑक्सफोर्ड स्कूल पहुच कर बच्चो के बीच कुछ पल विताते हुए बच्चो को गिफ्ट के रूम मे मिठा का वितरण किये ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर