Search

March 15, 2025 5:21 am

पाकुड़ की सड़कों के ना हालात बदले, ना बदली चाल

जाम से करहाती सड़कें और लोग बाग के हाल बेहाल

नगर थाना के बाहर सब्जी और फल दुकान वालों ने कर रखा है सड़क का अवैध रूप से अतिक्रमण

सुदीप कुमार त्रिवेदी

देश काल परिस्थिति भले बदलती है लेकिन पाकुड़ की सड़कें और इसका हाल, हर काल और परिस्थिति में एक ही जैसा रहता है । लोगों, राहगीरों, फुटकर विक्रेताओं, टोटो, ट्रैक्टर से बजबजाती सड़कें और इन सड़कों पर लगने वाले रोजाना जाम से मानो पूरी यातायात व्यवस्था ठप सी पड़ जाती है । पाकुड़ की सड़कों पर बेतहाशा व बेतरतीब तरीके से अवैध टोटो का परिचालन बदस्तूर जारी रहता है जिसके कारण रेलवे फाटक से लेकर धनुषपूजा तक सड़कों पर जाम लगी रहती है । अब तो आम राहगीरों को इस बात की ज्यादा चिंता खाए जा रही है कि इन ओटो व टोटो पर चढ़ कर सवारी करें या फिर इनको खुद पर चढने से रोके । हालांकि हालात तो अब ये है कि आम लोग इन टोटो के परिचालन को स्वीकार कर चुके हैं पर बात यही नही खतम हो जाती है, सड़कों पर लगने वाले जाम अब जगह बदल चुके हैं । शहर के रेलवे फाटक, गाँधी चौक, शनिमंदिर, पेट्रोल पंप चौक ये सब जगह जाम के लिए अतीत बन चुके, अब शहर के कालीभसान से लेकर नगर थाने के सामने एवं पुस्तकालय चौक,जैसी जगहे जाम के नाम पर शुमार हो चुके हैं । इन जगहों पर एक तो टोटो चालकों का मनमाना ठहराव तो होता ही है लेकिन पाकुड़ नगर थाने के सामने तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है । नगर थाने के दीवार से लगती जगहों पर तमाम तरह के सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता अपनी दुकान लगाते है वहीं दूसरी ओर इसी सड़क पर बाबु टाइप के लोग अपनी कार व मोटरसाइकिल भी खड़ी कर देते हैं । इस जगह पर अगर आपको जाम की स्थिति देखनी है तो आपको 11बजे देखनी चाहिए, क्योंकि इस समय तमाम तरह के स्कूलों की छुट्टी होती है एवं बच्चों से भरी स्कूली वाहन, आम लोग, राहगीर का रेला निकलता है जो आकर बिरसा चौक से लेकर पुस्तकालय चौक के बीच लगने वाली जाम में फँस जाता है । लोगों के बीच तो चर्चा यह है कि आखिर नगर थाने के सामने लगने वाले रोजाना जाम के मुद्दे पर प्रशासन मौन क्यूँ है । सब्जी हाट के रहने के बाद भी सब्जी विक्रेता सड़क पर सब्जी क्यों बेच रहा है जबकि हाट के अंदर पूरी जगह तैयार होकर खाली पड़ी है । हालांकि परिवहन विभाग सक्रीय होकर कार्यवाही करता तो दिखता है लेकिन नगर परिषद सड़क किनारे लगने वाले सब्जी व फल दुकानो के मुद्दे पर कब सक्रीय होगा ? उपर से तुर्रा ये कि शहर के हर भीड़ भाड़ वाली जगह पर ट्रैफिक पुलिस के जवान भी नदारद रहते हैं । खैर उम्मीद के सहारे पाकुड़ शहरवासी व पाकुड़ की सड़कें दोनो जी रहे हैं कि कभी तो दिन बहुरेंगे ?

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर