Search

July 7, 2025 12:59 pm

महेशपुर के एडवेंचर हंक बाइकर्स ग्रुप का नेपाल अभियान: 8 दिनों के सफर पर चार युवा बाइकर्स।

युवाओं में बाइक राइडिंग का बढ़ रहा शौक।

सतनाम सिंह

महेशपुर के युवाओं का ग्रुप में बाइक राइडिंग का शौक बढ़ रहा है. महेशपुर में एडवेन्चर हंक बाइकर्स ग्रुप बुधवार अहले सुबह अपने बाइकर्स ग्रुप महेशपुर से नेपाल के लिए रवाना हुई. वही बाइकर्स प्रणव घोष उर्फ राहुल ने बताया कि महेशपुर के युवाओं में बाइक राइडिंग का शोक बढ़ते जा रहा है. जहां बुधवार को एडवेन्चर हंक बाइकर्स के चार सदस्य आकाश दत्ता, सोमेन घोष, निशांत भारती, प्रणव घोष उर्फ राहुल इस सफर के लिए निकल रहे हैं. बताया कि सफर आठ दिनों का होगा. सभी बाइकर्स महेशपुर से बिहार के रास्ते नेपाल पहुँचेंगे. जिसके बाद नेपाल के काठमांडू, मनांग, पोखरा, धान्द्रुक, मनास्लू, गुन्द्रक सहित कई पहाड़ी इलाकों का सफर कर महेशपुर लौटेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर