Search

November 28, 2025 7:43 pm

नेतरहाट दर्शन अब होगा और भी रोचक एवं प्रकृति के दुर्लभ एवं अद्भुत नज़ारों से भरपूर।

झारखण्ड पर्यटन विभाग एवं वन विभाग झारखण्ड के सहयोग से नेतरहाट आने वाले पर्यटकों के लिए जंगल सफ़ारी की एक अद्भुत पहल की गई है।

Also Read: E-paper 11-11-2025
img 20251117 wa02293462048545941446044

fb img 17636311979671626990991325246286

इसका शुभारंभ आज माननीय पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया।यह सफ़ारी दो चरणों में संचालित की जा रही है।

प्रथम चरण (सुबह की सफ़ारी)

समय : प्रातः 5:30 बजे से 10:00 बजे तक
प्रारंभ स्थान : नेतरहाट फ़ॉरेस्ट गेस्ट हाउस

क्रम इस प्रकार है /

5:30 बजे – फॉरेस्ट जीप सफ़ारी द्वारा कोयल व्यू पॉइंट के लिए प्रस्थान, जहाँ आप सूर्योदय के मनमोहक दृश्य का आनंद लेंगे।

img 20251118 wa00233667704637883209347

fb img 17636312035786815153097889372076

7:00 बजे अपर घाघरी जलप्रपात के लिए प्रस्थान।
7:30 बजे – वहाँ से लोअर घाघरी जलप्रपात की ओर प्रस्थान, जिसका मार्ग साल के घने जंगलों से होकर गुजरता है।

fb img 17636309394774600099837976095733

8:30 बजे – लौटते हुए बुजिया टोली जलप्रपात पहुँचेंगे।
9:30 बजे – मैग्नोलिया सनसेट पॉइंट
10:00 बजे – नेतरहाट फ़ॉरेस्ट गेस्ट हाउस

द्वितीय चरण (दोपहर/शाम की सफ़ारी)

समय : दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
प्रारंभ स्थान : नेतरहाट फ़ॉरेस्ट गेस्ट हाउस

क्रम इस प्रकार है—

2:00 बजे – फॉरेस्ट जीप सफ़ारी से प्रस्थान।
2:30 बजे – अपर घाघरी जलप्रपात आगमन।
3:00 बजे – वहाँ से लोअर घाघरी जलप्रपात की ओर प्रस्थान, घने साल वन के बीच से गुजरते हुए।
3:30 बजे – लौटते समय बुजिया टोली पहुँचेंगे।
4:30 बजे – मैग्नोलिया सनसेट पॉइंट पहुँचेंगे। वहाँ आप सूर्यास्त के मनमोहक दृश्य का आनंद ले सकेंगे
6:00 बजे – नेतरहाट फ़ॉरेस्ट गेस्ट हाउस

शुल्क विवरण

फॉरेस्ट जीप सफ़ारी (15 सीटर) – ₹4100/-
प्रति यात्री शुल्क – ₹300/-

बुकिंग कैसे करें?

/ बुकिंग के लिए आप नेतरहाट स्थित नेतरहाट फारेस्ट गेस्टहाउस के रिसेप्शन से अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं।

fb img 17636312100317836704024881969298

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर