बीते कई दिनों से बोरिंग से निकल रही थी दूषित पानी
हिरणपुर (पाकुड़) : उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर गुरुवार को हाथकाठी स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में जिला जल व स्वच्छता समिति पाकुड़ के द्वारा नई बोरिंग कराई गई।जिससे स्कूली बच्चे, शिक्षक सहित अभिभावकों ने उपायुक्त प्रति आभार व्यक्त किया है।वर्षो पूर्व विद्यालय परिसर में विभागीय रूप से बोरिंग कराया गया था। जिसमें बीते कई दिनों से दूषित पानी निकल रहा था।जिससे बच्चों की पेयजल व मध्यान्ह भोजन में प्रतिकूल असर पड़ रहा था।बच्चों को पीने की पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था ,वही मध्यान भोजन के लिए रसोईया को अन्य जगह से पानी लाना पड़ रहा था । इसको लेकर दैनिक जागरण में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था. उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को जिला पेयजल व स्वच्छता विभाग पाकुड़ के द्वारा बीते बुधवार को विद्यालय का निरीक्षण कर पानी की स्थिति की जांच किया गया था।इसके बाद विभाग द्वारा विद्यालय परिसर में बोरिंग कराया गया।इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक साहा ने बताया कि विद्यालय के बोरिंग से दूषित पानी निकालने के कारण काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा था।इसको लेकर संबंधित विभाग को भी जानकारी दिया गया था। विद्यालय में पानी की समस्या को लेकर उपायुक्त पाकुड़ ने संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। इसको लेकर हम सभी आभार व्यक्त करते हैं।वहीं विभाग के कनिय अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि पानी की समस्याओं को लेकर जांच किया गया था, जहां बोरिंग से दूषित पानी निकलते हुए पाया गया था।विद्यालय परिसर में नई बोरिंग की गई। जिससे कि विद्यालय में पेयजल की समस्या न हो।





