बजरंग पंडित
पाकुड़। नव दिवसीय महाशिवपुराण कथा अमृतवर्षा के आयोजन को लेकर बिजली कॉलोनी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को विधिवत संकल्प के साथ हनुमंत ध्वजारोहण किया गया। सफला एकादशी के पावन अवसर पर सुबह 9:30 बजे मंत्रोच्चार, आरती और विधि-विधान के साथ यह धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और समाज कल्याण की कामना की गई। आचार्य विकास जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिजली कॉलोनी शिव मंदिर प्रांगण में नव दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचन के लिए इस बार बनारस से पूज्य आचार्य धीरज भाई जी पधारेंगे। कथा का समय प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसमें पाकुड़ सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि कथा के दौरान प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रुद्राभिषेक एवं वेदी पूजन किया जाएगा। अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की गई। हनुमंत ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा।






