Search

December 22, 2025 12:36 am

अबुआ आवास योजना से मिली नई जिंदगी — रीना देवी का कच्चे घर से पक्के आशियाने तक का सफर।

हिरणपुर प्रखंड के मंझलाडीह पंचायत अंतर्गत उपरबंधा गांव की रहने वाली रीना देवी, पति निताय साहा, वर्षों तक जर्जर कच्चे घर में कठिन परिस्थितियों में जीवन बिता रही थीं। बरसात में दीवार गिरने का डर और लगातार असुरक्षा ने उनके परिवार को हमेशा संकट में रखा।
वित्तीय वर्ष 2024–25 में अबुआ आवास योजना के तहत चयन होने के बाद उनकी जिंदगी ने नई दिशा ली। योजना की पहली किस्त मिलते ही उन्होंने पक्का घर बनाने का काम शुरू किया। सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई 2 लाख रुपए की सहायता राशि और मनरेगा अभिशरण के 90 मानव दिवस (लगभग 25 हजार रुपये मजदूरी) ने उनके परिवार को मजबूत आधार दिया।
आज रीना देवी का परिवार दो कमरों वाले पक्के मकान और रसोई के साथ सुरक्षित, स्वच्छ और सम्मानजनक जीवन जी रहा है। रीना देवी ने कहा कि पहले बरसात में घर गिरने का डर सताता था। अब पक्का घर मिलने से परिवार सुरक्षित हुआ है और बच्चों का भविष्य भी मजबूत हुआ है। इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद। अबुआ आवास योजना ने रीना देवी के परिवार को सिर्फ घर नहीं दिया, बल्कि आत्मविश्वास, सुरक्षा और नई उम्मीदों का मजबूत आधार दिया है। यह योजना ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए वास्तविक परिवर्तन का साधन बन चुकी है, जो हजारों जरूरतमंद परिवारों को सम्मानजनक जीवन की राह दिखा रही है। रीना देवी की सफलता यह साबित करती है कि अबुआ आवास योजना केवल मकान नहीं बना रही, बल्कि ग्रामीण जीवन में स्थायी और सकारात्मक बदलाव ला रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर