पत्रकार अंकित कुमार लाल
मेदिनीनगर: डाल्टनगंज नगर निगम में महापौर चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। इसी बीच हरप्रीत सिंह नामधारी ने चुनावी राजनीति में प्रवेश कर नगर निगम की मौजूदा व्यवस्था पर सीधा सवाल खड़ा कर दिया है। पत्रकार अंकित कुमार लाल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि “यह चुनाव किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ का चुनाव है।”
हरप्रीत सिंह नामधारी का कहना है कि वर्तमान नगर निगम की कार्यशैली से आम जनता असंतुष्ट है। जल संकट, चौक-चौराहों पर शौचालयों की अव्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की कमी ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है। ऐसे हालात में जनता ने स्वयं उन्हें चुनाव मैदान में उतरने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने संकेतों में यह भी कहा कि अब डाल्टनगंज की राजनीति केवल घोषणाओं से नहीं, बल्कि ज़मीनी काम से चलेगी। यह उनका पहला चुनाव है, लेकिन वे इसे अनुभव की कमी नहीं बल्कि ईमानदार सोच और जनसमर्थन की ताकत मानती हैं।
राजनीतिक जानकारों की मानें तो हरप्रीत सिंह नामधारी की एंट्री से महापौर चुनाव में समीकरण बदल सकते हैं। जनता के मुद्दों को केंद्र में रखकर उतरना मौजूदा सत्ताधारी और पुराने चेहरों के लिए चुनौती बनता दिख रहा है।





