Search

November 29, 2025 3:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

तलवा गाँव में लगा नया ट्रांसफॉर्मर, अंधेरी रातों के बाद चमकी रोशनी।

ग्रामीणों ने कहा जूली हेंब्रम ने दिल जीता

पाकुड़िया प्रखंड के तलवा गाँव में बीते 10 दिनों से बंद पड़ा 63 KVA ट्रांसफॉर्मर आखिरकार बदल दिया गया। बिजली गुल रहने से पूरे गांव की दिनचर्या ठप थी—पढ़ाई बाधित, कारोबार प्रभावित और घरों में अंधेरा पसरा था। ग्रामीणों की परेशानी सामने आते ही जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेंब्रम ने विद्युत विभाग से तुरंत संपर्क कर नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने की पहल की। रविवार को जैसे ही ट्रांसफॉर्मर चालू हुआ, गांव में राहत की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि अब घरों में रोशनी लौटी है, बच्चों की पढ़ाई सामान्य होगी और रोजमर्रा का काम बिना रुकावट चलेगा। कई बुजुर्गों ने साफ कहा—जूली हेंब्रम की पहल से गांव में नई उम्मीद जगी है। लोग अब आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी नई संभावनाएं देख रहे हैं। गांव वालों ने त्वरित कार्रवाई के लिए जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेंब्रम का आभार जताया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर