पाकुड़ के अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय किताझोर में 6 दिसंबर को रात्रि प्रहरी विनय कुमार मिश्रा द्वारा शराब के नशे में बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने विद्यालय का संचालन कर रहे बटेश्वर सेवा संस्थान से स्पष्टीकरण मांगा था। स्पष्टीकरण के जवाब में संस्थान ने बच्चों के साथ मारपीट और बेहतर भोजन नहीं देने के आरोप को गंभीर मानते हुए रात्रि प्रहरी विनय कुमार मिश्रा, वार्डन सह शिक्षिका प्रतिमा मिश्रा तथा रसोईया फूल कुमारी को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है। संस्थान ने बच्चों की सुरक्षा और भोजन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नए रात्रि प्रहरी के रूप में हरि बापन सरकार तथा शिक्षक विकास कुमार चंचल को तैनात किया है। वहीं रसोईया के लिए चयन प्रक्रिया जारी है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। बटेश्वर सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार झा ने बताया कि बच्चों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई है, ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित, स्वच्छ और उपयुक्त वातावरण मिल सके और उनकी शिक्षा बिना किसी बाधा के जारी रह सके।





