Search

December 22, 2025 2:48 am

चार नौकरियाँ छोड़ संघर्ष को दी मात, निसार की पाँचवीं छलांग में बड़ी कामयाबी।

साइकिल मिस्त्री पिता की मेहनत रंग लाया

हिरणपुर (पाकुड़): गरीबी से अभिशप्त रहने के बावजूद संघर्ष, मेहनत व लगन के साथ हिरणपुर प्रखंड के युवा निसार अहमद ने कामयाबी हासिल किया। जिन्होंने अपने करियर में चार नौकरियाँ छोड़ीं व पाँचवीं बार बड़ी सफलता पाई , जो अब जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पास कर पदाधिकारी बनने जा रहे हैं।निसार अहमद के पिता कुर्बान अंसारी, जो हिरणपुर थाना के सामने साइकिल मिस्त्री की दुकान चलाते हैं। चार भाइयों में मंझले निसार ने हमेशा परिस्थितियों को चुनौती मानकर आगे बढ़ने का फैसला किया। बड़े भाई ,पिता के साथ दुकान संभालते थे।जबकि छोटे दोनों भाई पढ़ाई कर रहे गरीबी की हालात से जूझते हुए इन्होंने लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में वर्ष 2019 में कुछ माह तक अपनी सेवा दी। कार्य के दौरान इसी वर्ष आरबीआई बटालियन में चयन हुआ था। कार्य करने के दौरान कड़ी मेहनत कर वर्ष 2020 को रेलवे की डी ग्रेड की परीक्षा पास की व उड़ीसा में योगदान किया । इसके बाद सी ग्रेड की परीक्षा पास कर प्रोन्नति भी पाया।।रेलवे की नौकरी करते हुए वर्ष 2023 में पंचायत सेवक की पद पर चयन हुआ। जो वर्तमान में लिट्टीपाड़ा में कार्यरत है। पंचायत सचिव की नोकरी करते हुए दिसम्बर 2025 में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में सफलता हासिल किया। जो अब प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी के पद ग्रहण करने वाला है। नेसार ने बताया कि जीवन मे काफी गरीबी झेली है। पिता माता की अथक प्रयास से मुझे आगे बढ़ने में प्रेरणा मिली। आगे की मंज़िल यूपीएससी है। इसके लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर