Search

July 26, 2025 5:51 pm

एनएलएम केंद्र टीम ने किया लिट्टीपाड़ा के चार गांवों का निरीक्षण, विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत परखी

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड के दो पंचायतो के चार गांवो में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण गुरुवार को एनएलएम के केंद्र टीम द्वारा किया गया। मिली जानकारी के अनुसार एनएलएम के सुभाष सिंह व सप्तो ऋषि रथ केंद्र टीम द्वारा कुंजमोना व सोनाधनी पंचायत के दो-दो गांव का निरीक्षण किया ।सोनाधानी पंचायत के सोनाधनी व मुकरी गांव में मनरेगा के तहत फुटबॉल मैदान, बागवानी व प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। साथ ही कुंजबोना पंचायत के डांगापाड़ा व मोहनपुर गांव में मनरेगा के तहत फुटबॉल मैदान ,बागवानी व प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। साथ ही गांव में इंदिरा गांधी पेंशन के लाभुकों व जेएसएलपीएस के दीदीयों के साथ संवाद भी किया। साथ ही पंचायत भवन में आकर संबंधित सभी योजनाओं का रेकड व जोब कार्ड का निरीक्षण किया।साथ ही संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर मोतूहर रहमान, बीपीओ मानिक दास कनीय अभियंता नैयर आलम ,पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर