प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड के दो पंचायतो के चार गांवो में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण गुरुवार को एनएलएम के केंद्र टीम द्वारा किया गया। मिली जानकारी के अनुसार एनएलएम के सुभाष सिंह व सप्तो ऋषि रथ केंद्र टीम द्वारा कुंजमोना व सोनाधनी पंचायत के दो-दो गांव का निरीक्षण किया ।सोनाधानी पंचायत के सोनाधनी व मुकरी गांव में मनरेगा के तहत फुटबॉल मैदान, बागवानी व प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। साथ ही कुंजबोना पंचायत के डांगापाड़ा व मोहनपुर गांव में मनरेगा के तहत फुटबॉल मैदान ,बागवानी व प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। साथ ही गांव में इंदिरा गांधी पेंशन के लाभुकों व जेएसएलपीएस के दीदीयों के साथ संवाद भी किया। साथ ही पंचायत भवन में आकर संबंधित सभी योजनाओं का रेकड व जोब कार्ड का निरीक्षण किया।साथ ही संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर मोतूहर रहमान, बीपीओ मानिक दास कनीय अभियंता नैयर आलम ,पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


