Search

December 22, 2025 4:19 am

पेंशन अदालत में नहीं पहुंचे कोई भी सेवानिवृत्त शिक्षक।

पाकुड़। शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को जिला समाहरणालय में आयोजित पेंशन अदालत में एक भी सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित नहीं हुए। इस पेंशन अदालत का आयोजन सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए किया गया था। जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार ने बताया कि पेंशन अदालत की जानकारी पहले ही स्थानीय अखबारों के माध्यम से सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी जा चुकी थी। बावजूद इसके कोई भी शिक्षक अदालत में नहीं आया। अधिकारी का मानना है कि इससे यह संकेत मिलता है कि फिलहाल यहाँ पेंशन से जुड़ी कोई बड़ी समस्या लंबित नहीं है। नयन कुमार ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे, ताकि पेंशनरों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर