Search

October 15, 2025 7:00 am

तनवीर आलम की सक्रिय पहल से B.Ed सत्र 2025-27 का नामांकन हुआ शुरू, छात्रों और अभिभावकों में खुशी की लहर

पाकुड़: K.K.M. B.Ed College में सत्र 2025-27 के नामांकन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रोक दिए जाने से छात्रों और अभिभावकों में निराशा का माहौल था। लेकिन 18 सितंबर, 2025 को सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने आधिकारिक पत्र (SKMU/OSD/237/25) जारी कर नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया। कुछ दिन पहले कॉलेज प्रशासन और कांग्रेस छात्र संगठन के पूर्व जिला सचिव जैकी सादिक ने समस्या को प्रदेश महासचिव तनवीर आलम के संज्ञान में लाया। इसके बाद पाकुड़ विधानसभा की विधायक निशात आलम और प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने मिलकर विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता की और छात्रों के हित में ठोस कदम उठाए। उनके प्रयासों का परिणाम यह रहा कि विश्वविद्यालय ने नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया। इस कदम से न केवल छात्रों का भविष्य सुरक्षित हुआ है, बल्कि अभिभावकों की चिंता भी दूर हुई है। स्थानीय लोगों और छात्रों ने श्री तनवीर आलम को उनकी सक्रिय भूमिका और संवेदनशील पहल के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर