डीसी ने सुनीं लोगों की फरियाद, कुछ मामलों का मौके पर ही किया समाधान
जनता दरबार में उमड़ी भीड़, विभागों को 1 हफ्ते में रिपोर्ट देने का सख्त निर्देश
पाकुड़। जिला मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त मनीष कुमार ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में शहरी और ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। जनता दरबार के दौरान आंगनबाड़ी, भूमि विवाद, अम्बेडकर आवास, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, नगर परिषद सहित कई विभागों से जुड़ी शिकायतें डीसी के समक्ष रखी गईं। उपायुक्त ने एक-एक फरियादी की बात ध्यान से सुनी और भरोसा दिलाया कि सभी मामलों की जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। कुछ मामलों में तत्काल मौके पर ही समाधान किया गया। डीसी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर आवेदन की भौतिक जांच कर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट कार्यालय को सौंपें, ताकि शिकायतों का निष्पादन समयबद्ध ढंग से हो सके। डीसी ने कहा कि “जनता दरबार आम लोगों की समस्याएं सीधे जानने और समाधान का प्रभावी माध्यम है। इससे लोगों का प्रशासन पर विश्वास भी बढ़ता है।
