नाले पर अतिक्रमण से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं, ग्रामीणों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन।
एस कुमार
महेशपुर अंचल अंतर्गत नूराई गांव में 285 दाग नंबर 477 सरकारी नाला से अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है. उक्त मामले को लेकर ग्रामीण जुलू शेख, अनिसुल शेख, राकीबुल शेख, टिंकू खा, नईमुद्दीन शेख, रहीम खां समेत कई ग्रामीणों ने महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा को गुरुवार को एक लिखित आवेदन सौंपा है. दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि महेशपुर अंचल क्षेत्र के नूराई गांव स्थित 285 दाग नंबर 477 सरकारी नाला से पानी प्रवाहित होने से हजारों किसानों का खेत से अच्छा होगा एवं इस नाला के मुख्य सड़क के ऊपर पुलिया निर्माण डीएमएफटी फंड से स्वीकृत हुआ है जो कि अतिक्रमण को हटा कर निर्माण करना चाहते हैं ताकि हजारों किसानों का खेती वाडी करने में बड़ी राहत मिलेगी. ग्रामीणों ने उक्त मामले को लेकर जांच कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है.