पाकुड़: अंचल कार्यालय, पाकुड़ की कार्यालय अधीक्षक सह वरीय लिपिक डालिया कंचना सरकार के आकस्मिक निधन पर बुधवार को समाहरणालय सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के विभिन्न वरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।अधिकारियों एवं कर्मियों ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
