बोकारो। झारखंड पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन, झारखंड, बोकारो के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण अध्यक्ष रूपलाल महतो एवं सचिव सर्वेश कुमार दुबे के नेतृत्व में पेटरवार स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल के दिवंगत प्राचार्य अनंत शर्मा के शोक सभा में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं सद्गति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उन्होंने उनके परिजनों से मिलकर दुःख व्यक्त किया। इस श्रद्धांजलि सभा में संस्था के संयोजक कामदेव महतो,उप-सचिव तुलसी महतो, आनंद मोदक, नकुल महतो, सुबोध झा,पेटरवार संयोजक अभिषेक कुमार, मदन महतो सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। गौरतलाब है कि डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, पेटरवार के प्रधानाचार्य अनंत कुमार शर्मा का बीते सप्ताह देर रात आकस्मिक निधन हो गया। मौके पर शिक्षाविद कामदेव महतो ने बताया कि श्री शर्मा का संपूर्ण जीवन समाज को शिक्षित करने के लिए समर्पित रहा। विशेष रूप से गरीब और वंचित तबके के वे बच्चे, जो आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते थे, उनके लिए उन्होंने अपने विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की। समाज को कुछ लौटाने की उनकी भावना और सेवा का जज़्बा उन्हें एक महान शिक्षाविद् और संवेदनशील इंसान के रूप में स्थापित करता है। उनके असामयिक निधन से समाज ने एक सच्चे मार्गदर्शक, एक अच्छे शिक्षक और एक नेक इंसान को खो दिया है। उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकसंतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल दें।

Related Posts

एसडीओ साइमन मरांडी बोले- सोहराय पर्व है स्वच्छता और संस्कृति का पर्व, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच।




