राहुल दास
        Also Read: दीदियों ने दी डीसी को दीपावली की शुभकामनाएं, सशक्तिकरण की मिसाल बनीं जेएसएलपीएस की महिलाएं।
    
हिरणपुर (पाकुड़): गुरुवार पूर्वान्ह को आये तेज बारिश के दौरान हुई बज्रपात से कदमटोला निवासी 58 वर्षीय अनिल भंडारी की मौत हो गई। तेज बारिश व मेघ गर्जन के दौरान घर के निकट स्थित ग्राम देवता मैदान में बंधे अपने बैल को करीब साढ़े 10 बजे लाने गया था। जहां जमीन में गढ़े खूंटी को उखाड़ ही रहा था कि अचानक जोर आवाज से बज्रपात हुई , जो इनके छाती में लगा। जिससे तत्काल इसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल बना रहा। मृतक के पत्नी सहित तीन पुत्री व एक पुत्र है।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


