Search

December 24, 2025 10:27 pm

अटल जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की अटल चौक स्थित प्रतिमा की सफाई, लिया स्वच्छता और सम्मान का संकल्प।

राजकुमार भगत

पाकुड़। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, पाकुड़ की ओर से शहर के अटल चौक पर स्थापित अटल जी की प्रतिमा की साफ-सफाई की गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाकर महापुरुषों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और देश के प्रति समर्पण का प्रेरणास्रोत रहा है। उनकी जयंती पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्वच्छता करना न केवल हमारा कर्तव्य है, बल्कि इससे आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति और सम्मान की भावना भी मजबूत होती है। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की नियमित सफाई और संरक्षण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर अध्यक्ष सोहन मंडल ने किया। मौके पर जिला महामंत्री रूपेश भगत, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, वरिष्ठ नेता विश्वनाथ भगत, हिसाबी राय, सुशील साहा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्वच्छता बनाए रखने और महापुरुषों के सम्मान के प्रति निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर