Search

January 24, 2026 9:38 pm

बसंत पंचमी पर प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने किया माँ सरस्वती का विधिवत पूजन



पत्रकार अंकित कुमार लाल

डाल्टनगंज: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर कल प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने देवरानी संगीत महाविद्यालय, रेड़मा, लायंस क्लब (GLA कॉलेज) तथा माँ गायत्री क्लब, बारहलोटा के पूजा पंडालों में पहुँचकर माँ सरस्वती का विधिवत दर्शन-पूजन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने माँ सरस्वती से प्रार्थना की कि वे विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं नगरवासियों के जीवन में ज्ञान, विवेक, कला और सद्बुद्धि का प्रकाश फैलाएँ। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी का यह पावन पर्व समाज में नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और सृजनशीलता का संचार करता है।
प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने इस अवसर पर नगरवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर