उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला मेट, मजदूर एवं बागवानी सखी को किया गया सम्मानित
पाकुड़ : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड के सभी 36 पंचायतों में मनरेगा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला मेट, मेहनतकश मजदूरों एवं बागवानी सखियों को सम्मानित किया गया। प्रखंड स्तरीय मुख्य समारोह में प्रखंड अध्यक्ष, 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड रोजगार सेवक तथा जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी दीदियों सहित सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने भाग लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा योजना ग्रामीण आजीविका का मजबूत स्तंभ है। इसके माध्यम से न केवल रोजगार सृजन हो रहा है, बल्कि गांवों में स्थायी परिसंपत्तियों का निर्माण भी किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभुकों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।













