राजकुमार भगत
पाकुड़। झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित बैंक कॉलोनी स्टेडियम में साइक्लोथॉन : अपने झारखंड को जानें कार्यक्रम के तहत साइकिलिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन की शुरुआत की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने एकता, प्रगति और गर्व का झारखंड के नारों के साथ जोश और उत्साह से साइकिल दौड़ पूरी की। क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य राज्य की गौरवशाली यात्रा, एकता, स्वास्थ्य और जनभागीदारी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने युवाओं से स्वस्थ, सशक्त और जागरूक समाज निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
पुरुष वर्ग में विजेता: प्रथम – फारूक अख्तर, द्वितीय – विजय कुमार चार, तृतीय – देव रवानी।
महिला वर्ग में विजेता: प्रथम – सुधा कुमारी पासवान, द्वितीय – लक्ष्मी भगत, तृतीय – अंकिता मंडल।
कार्यक्रम के सफल संचालन में खेल संघों के अध्यक्ष, सचिवों समेत खेल समन्वयक विवेक रजक, रत्नेश कुमार, खेलो इंडिया प्रशिक्षक अक्षय बावड़ी, नारायण रॉय, अंकिता रॉय और प्रशांत पासवान का योगदान सराहनीय रहा।













