Search

November 13, 2025 11:51 am

झारखंड रजत जयंती पर मनरेगा के तहत ग्राम सभा, प्रभात फेरी और रोजगार दिवस से गूंजा पंचायत।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)झारखंड की रजत जयंती के अवसर पर प्रखंड के जोरडीहा पंचायत में मंगलवार को मनरेगा अन्तर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन मुखिया जोसेफ मालतो की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, मनरेगा कर्मी, महिला समूह एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रभात फेरी के बाद विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।ग्राम सभा के बाद “विशेष रोजगार दिवस” मनाया गया, जिसमें ग्रामीणों को रोजगार के अवसरों और मनरेगा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मनरेगा से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जहां सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता, जल संरक्षण और ग्रामीण विकास में सक्रिय भागीदारी की शपथ ली।इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि झारखंड की रजत जयंती राज्य के विकास और जनभागीदारी की दिशा में एक नया उत्साह लेकर आई है।मौके पर पंचायत सचिव दिवेश मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर