Search

December 29, 2025 9:37 pm

भू-अर्जन पर उपायुक्त मनीष कुमार सख्त, सात दिन में मुआवजा भुगतान का निर्देश।

पाकुड़ जिला में भू-अर्जन कार्यों में तेजी लाने के लिए उपायुक्त मनीष कुमार ने स्पष्ट और कड़े निर्देश दिए हैं। भू-अर्जन कार्यालय की समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने कहा कि जिन रैयतों का भू-अर्जन कार्य पूर्ण एवं क्लियर है, उन्हें अब मुआवजे के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उपायुक्त ने शहरकोल से प्यादापुर मौजा तक तथा सिमपुर से राधानगर मौजा क्षेत्र में शिविर आयोजित कर एक सप्ताह के भीतर मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन मौजों में मुआवजा राशि उपलब्ध नहीं है, वहां तत्काल संबंधित विभाग से राशि की मांग की जाए, ताकि भुगतान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि जहां-जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें शीघ्र दुरुस्त कराया जाए, जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। उपायुक्त मनीष कुमार ने स्पष्ट कहा कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और समयबद्धता सर्वोपरि है। रैयतों को उनका अधिकार समय पर मिले और विकास कार्य बिना बाधा आगे बढ़ें, इसके लिए सभी पदाधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करते हुए तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करें। बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चंद्रा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर