राजकुमार भगत
पाकुड़ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को भाजपा ने सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की। जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अटल चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शबरी पाल के नेतृत्व में यह अभियान हुआ। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साह के नेतृत्व में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगा। इसमें जिला महामंत्री रूपेश भगत और आईटी सेल संयोजक पार्थ रक्षित ने रक्तदान किया। इसके अलावा सरस्वती शिशु मंदिर में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। शाम को नगर के हाटपाड़ा चौक पर खीर वितरण और वरिष्ठ नेता विश्वनाथ भगत द्वारा वस्त्र वितरण हुआ। जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा कि मोदी के जन्मदिन को कार्यकर्ताओं ने उत्सव की तरह मनाया और समाज सेवा में योगदान का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाला सेवा पखवाड़ा सिर्फ पार्टी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनसेवा का जनांदोलन है।
इस मौके पर प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, अनुग्रहित प्रसाद साह, सबरी पाल, बिस्वनाथ भगत, पार्थ रक्षित, दीपक साह, विवेकानंद तिवारी, धर्मेंद्र त्रिवेदी, हिसाबी राय, पवन भगत, प्राची चौधरी, निधि गुप्ता, सपन दुबे, पंकज साह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
