Search

October 15, 2025 7:12 am

सखी दिवस पर दीदियों को मिला सशक्तिकरण का संदेश, 24 सितंबर को होगा रक्तदान शिविर।

इकबाल हुसैन

पाकुड़। प्रोजेक्ट बदलाव के तहत जिले के सभी सखी मंडलों एवं ग्राम संगठनों में सखी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महेशपुर प्रखंड के गढ़वाड़ी संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार शामिल हुए और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलेभर की सखी दीदियों को संबोधित किया। उपायुक्त ने सभी दीदियों को सखी दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से और अधिक सशक्त होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर गढ़वाड़ी संकुल समिति को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 76 लाख रुपये की राशि भी सौंपी गई।
अपने संबोधन में उपायुक्त ने बताया कि 17 सितंबर से पोषण माह की शुरुआत हो चुकी है, जो 16 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान बच्चों, किशोरियों, गर्भवती और धात्री माताओं की पोषण स्थिति सुधारने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों और स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत दीदियां गांव-गांव जाकर स्वच्छता संदेशवाहक की भूमिका निभाएं और लोगों को ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबंधन, व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथ धोने की आदत और शौचालय उपयोग जैसी अच्छी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि हर माह की 22 तारीख को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल भोज कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें छोटे बच्चों का जन्मदिन सामूहिक रूप से मनाया जाएगा। 20 सितंबर को जिले के सभी विद्यालयों में तिथि भोज सह जन्मोत्सव आयोजित होगा, जिसमें दीदियां सक्रिय रूप से भाग लेंगी। उपायुक्त ने नवंबर माह में दीदियों के लिए खेलकूद, खाना पकाने, सिलाई-कढ़ाई, चॉकलेट बनाने और अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताओं के आयोजन की घोषणा की। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि 24 सितंबर को जिले के सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा और इस मानवीय कार्य में दीदियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।
उपायुक्त ने कालाजार जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन में सामुदायिक भागीदारी को बेहद जरूरी बताया और कहा कि छिड़काव कार्य को गंभीरता से किया जाए। दीदियों को निर्देश दिया गया कि वे छिड़काव से पूर्व लोगों को इसके महत्व के बारे में जागरूक करें, ताकि ग्रामीण सहयोग करें और यह अभियान पूरी तरह सफल हो सके। इस अवसर पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, अंचलाधिकारी संजय सिन्हा, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रवीण मिश्रा, एसएमपीओ पवन कुमार, प्रभारी डीपीएम आनंद प्रकाश, पीएमयू सेल की बंदना कुमारी, आयुष कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

img 20250918 wa00104014667340740545883

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर