Search

September 13, 2025 9:10 pm

तीन दिवसीय राजस्व शिविर संपन्न, 799 से अधिक आवेदनों का ऑन-स्पॉट निष्पादन।

पाकुड़ जिले के सभी अंचल और हल्का स्तर से जुड़े मामलों के निष्पादन हेतु 8 से 10 सितम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय राजस्व शिविर का समापन हो गया। शिविर के दौरान रजिस्टर-2 सुधार, जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र सहित विभिन्न मामलों का त्वरित और स्थल पर ही निपटारा किया गया। लाभुकों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। शिविर में दाखिल-खारिज के कुल 92 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सभी प्रक्रियाधीन हैं। रजिस्टर-2 सुधार हेतु 102 आवेदन आए, जिनमें 28 का निष्पादन किया गया, 74 लंबित हैं। भू-लगान संग्रह से 445 रुपये 25 पैसे प्राप्त हुए। जाति, आय एवं निवास से जुड़े कुल 799 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 597 का निष्पादन किया गया और 202 लंबित हैं। विविध मामलों के 47 आवेदन में से 26 का निष्पादन हो चुका है। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि राजस्व मामलों के त्वरित समाधान के लिए हर माह दो बार ऐसे तीन दिवसीय राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके नजदीकी पंचायत स्तर पर ही राजस्व संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें बार-बार अंचल कार्यालय नहीं जाना पड़े। उन्होंने बताया कि इन शिविरों से वर्षों से लंबित भूमि विवाद और नामांतरण जैसे मामलों का समाधान भी ग्रामीणों को मिल रहा है।

img 20250911 wa00325632384971041012103

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर