एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के साईं धर्मशाला परिसर में शनिवार को असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, सुशासन के आदर्श प्रतिमान, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. भाजपाइयों के द्वारा स्व. अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. वही जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शेखर सिंह ने कहा कि श्रद्धेय अटल ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. भाजपा की स्थापना से लेकर सशक्त भारत के निर्माण के लिए वे अजीवन संकल्पित रहे. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद भगत, साधन ठाकुर, अमित अग्रवाल, राहुल मिश्रा, मनोज सिंह, गोपाल यादव, सुकुमार मिश्रा, राजा घोष, अनंती गुप्ता, काजल दास, दिलीप लोहारा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।