पाकुड़ | पाकुड़िया प्रखंड के पंचायत सचिव दिनेश भंडारी के आकस्मिक निधन पर सोमवार को समाहरणालय सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
अधिकारियों ने दिनेश भंडारी के सेवा कार्यों को याद करते हुए कहा कि वे कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार और कर्मठ अधिकारी थे। उनके असामयिक निधन से जिले को अपूरणीय क्षति हुई है।
सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करें।

