कहा, कार्यकर्ताओं में जोश भर गया गुरुजी का संदेश।
साहिबगंज:- दुमका में 2 फरवरी को हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के 45वें स्थापना दिवस पर राजमहल सांसद विजय हांसदा ने दिशोम गुरु वीर शिबू सोरेन का भेजा संदेश पढ़ा। इस दौरान सांसद भावविभोर हो गए। सांसद ने बताया कि उक्त चिट्टी में दिशोम गुरु का कार्यकर्ताओं व आदिवासी-मूलवासी के लिए बड़ा संदेश था। एक तरफ गुरुजी ने कार्यक्रम में नहीं आने का दुख जताया तो वहीं दूसरी तरफ आने वाले विधानसभा व लोकसभा में विपक्षियों के विरुद्ध एकजुटता के साथ लड़ने का संदेश भी दिया। लोगों को दारू हड़िया छोड़ने और शिक्षित बनने की सीख भी दी। अपने 45 वर्ष के संघर्ष और सेवा की याद भी दिलाई। झारखंड अलग राज्य की लड़ाई और मिली सफलता का श्रेय कार्यकर्ताओं और जनता को दिया। हेमंत सोरेन को साजिश के तहत फंसाने की बात कही। गुरुजी ने कहा कि आदिवासी जब भी हक़, अधिकार व अपनों के लिये लड़ता है तब उसके साथ मारपीट की जाती है, उसे फंसा कर जेल भेज दिया जाता है। कहा कि भाजपा के आधे से ज्यादा नेता बाहरी हैं, मूलवासी नहीं हैं और हमारा जल, जंगल, जमीन भी लूटता है और नौकरी भी लूटता है। हेमंत और बसंत आपके अधिकार के लिए लड़ेगा। सांसद विजय हांसदा ने बताया कि दिशोम गुरु का संदेश सुनकर कार्यकर्ताओं में नया जोश भर गया है। कार्यकर्ता दिशोम गुरु का संदेश घर-घर पहुंचा रहे हैं। आने वाले चुनाव में विपक्षियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।