Search

July 29, 2025 12:42 pm

कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम के निर्देश पर मोनिता कुमारी बानी जन समस्याओं की आवाज।

पाकुड़ नगर के वार्ड संख्या 3 (कूड़ापाड़ा) और वार्ड संख्या 6 (छोटी अलीगंज) की जटिल जनसमस्याओं को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव तनवीर आलम के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी की जिला महासचिव मोशन ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी से समन्वय स्थापित कर स्थानीय जनता की समस्याओं को गंभीरता से उठाया। मोनिता कुमारी ने क्षेत्र का दौरा करने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों से प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात करवाई। उन्होंने कूड़ापाड़ा में नाले की आवश्यकता और छोटी अलीगंज में डिप बोरिंग और जल निकासी की मांगों पर ठोस कार्रवाई की मांग की। कार्यपालक पदाधिकारी ने समस्याओं को प्राथमिकता पर लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। स्थानीय जनता ने मोनिता कुमारी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वे ही हैं जो उनकी समस्याओं को ऊपर तक पहुंचाती हैं और समाधान की दिशा में ठोस प्रयास करती हैं। इस पहल से कांग्रेस संगठन की जमीनी सक्रियता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का पता चलता है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष वंशराज गोप, निवर्तमान वार्ड पार्षद अरुण सरदार, कनीय अभियंता दुलाल सिंह, नीलू सरदार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand