पाकुड़िया (पाकुड़)। लंबे इंतजार के बाद पाकुड़िया बाजार के लोगों को पेयजल संकट से राहत मिली है। लगभग दो माह पूर्व दिनेश गुप्ता के घर से रामसागर गुप्ता के घर होते हुए मस्जिद तक बनाए जा रहे पीसीसी सड़क निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन को आखिरकार गुरुवार को ठीक कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त मनीष कुमार से की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था।
उपायुक्त के निर्देश के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनिष्ठ अभियंता चंदन कुमार मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कार्य संपन्न कराया। मरम्मत के बाद इलाके में पुनः जलापूर्ति शुरू हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है। स्थानीय निवासी पप्पू गुप्ता, अंगूर गुप्ता समेत कई ग्रामीणों ने उपायुक्त मनीष कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की तत्परता से अब उन्हें स्वच्छ पेयजल मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी।
