दुमका: चुनाव के अंतिम चरण में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन और पूर्व मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी सहित पार्टी के पदाधिकारी और सैकड़ो कार्यकर्ता काफी उत्साह के साथ गुरुवार को पूरे शहर के गली मोहल्ले होते हुए बाइक रैली निकाली। जगह-जगह भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन लोगों का अभिवादन स्वीकार कर जनता से मांग रहे थे जीत का आशीर्वाद। श्रीमती सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता का अपार जनसैलाब देखकर मैं गदगद हूं मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता का मुझे आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव का जीत का आशीर्वाद मुझे दिशोम गुरु शिबू सोरेन से पूर्व में ही मिल चुका है। मैं जनता की उत्साह देखकर मैंने तय किया है कि अब अपनी चुनावी राजनीति का पूरा समय आप लोगों की सेवा में लगा दूंगी और विकास की नई धारा से आम जनमानस को जोडूंगी। पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि यह 2 घंटे का रोड शो से उमड़ी जन सैलाब बता रही है कि दुमका लोकसभा में कमल खिल गया। तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहा है जनता का आशीर्वाद। भाजपा केंद्र में बनाने जा रही है सरकार। अब फिर से एक बार सबका साथ सबका विकास। हालांकि रोड शो में स्मृति ईरानी शामिल नहीं होने का पूरा असर भाजपा के इस रोड शो में दिखा। रोड शो तो हुआ, लेकिन इसमें भीड़ में कमी भी दिखाई दी। मोटरसाइकिल पर कुछ लोग सवार होकर चल रहे थे। कहा जा रहा है कि स्मृति ईरानी के न आने के कारण भीड़ कुछ कम हो गई।उनके न आने के बाद पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, प्रत्याशी सीता सोरेन और उनकी बेटी ने रोड शो कार्यक्रम के दौरान लोगों का अभिवादन किया। इस रोड शो में एनडीए के घटक दल के कार्यकर्ता भी शामिल रहे।











