Search

December 2, 2025 10:24 pm

तिथि-भोजन के अवसर पर विद्यालय में चला स्वच्छता अभियान, छात्रों ने ली स्वच्छता की शपथ।

इकबाल हुसैन

Also Read: E-paper 02-12-2025

महेशपुर (पाकुड़): स्वच्छ भारत मिशन के तहत महेशपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय, शहरग्राम में सोमवार को तिथि-भोजन के शुभ अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई और स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई कि वे न केवल विद्यालय बल्कि अपने आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में सहयोग करेंगे। अभियान के दौरान प्रेरित जल सहिया रुक्मिणी देवी ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता से होने वाले लाभों की जानकारी दी और सभी को नियमित साफ-सफाई के प्रति प्रेरित किया। तिथि-भोजन कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपमन्यु मिश्रा की अगुवाई में शिक्षकगण,वीरेंद्र नाथ शाह, लक्ष्मी गुप्ता, लोकेश चंद्र शाह, एम. आलम, सष्टी गिराई समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

img 20250721 wa00364463176509757041554
img 20250721 wa00351277222735353554773

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर