Search

March 12, 2025 10:08 pm

होली और रमजान के अवसर पर शांति समिति की बैठक संपन्न, सौहार्द और भाईचारे की अपील की गई।

पाकुड़िया थाना परिसर में शनिवार को होली एवं माहे रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ रंगो उत्सव एवं रमजान बनाने की अपील की। कहा की पाकुड़िया थाना क्षेत्र का इतिहास सदा ही सौहार्दपूर्ण व शांतिप्रिय रहा है इसलिए अपनी पहचान को बरकरार रखते हुए सदभाव के साथ होली एवं रमजान माह का त्योहार मनाए वहीं मौजूद थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि रंगो का त्योहार होली भाई चारा स्थापित करने का त्योहार है । अतः रमजान एवं होली त्योहार को हर कोई भाईचारा के साथ मनाए । संवेदनशील जगहों पर पुलिस की निगरानी रखी जाएगी।साथ ही गश्ती दल नियुक्त किए जायेंगे।सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, समाज को जागरूक रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी । कोई भी बात पोस्ट करने से पहले तथ्यों की जांच कर लें।असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रहेगी। जोर जबरदस्ती किसी को रंग न लगायें। बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम मियां, खुर्शीद अंसारी, दीपक साहा, कलाम अंसारी, कार्तिक पाल सहित अन्य विभिन्न समुदाय के गणमान्य एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर