Search

July 7, 2025 3:39 pm

सोहराय पर्व को लेकर गोड टन्डी में मांझी व ग्रामीणों द्वारा पूजा की गई

आदिवासी परम्परागत रूप से सात दिनों तक चलेगी पर्व

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): सोहराय पर्व को लेकर डांगापाड़ा स्थित गोड टन्डी में ग्रामीणों की उपस्थिति में आदिवासी परम्परा अनुरूप पूजा अर्चना की गई। वर्षो से अनवरत रूप से चली आ रहे इस पूजा में गांव के नाइकी बाबा मुंशी सोरेन नहा धोकर स्वच्छ वस्त्र धारण कर गांव के बाहर स्थित गोड टन्डी ग्रामीणों के साथ पहुंचे। जहां पूजा को लेकर गुडित गायना सोरेन , जोग मांझी बिरजू सोरेन , मिसिर टुडू,लुबिन सोरेन भी शामिल हुए। पूजा में छह मुर्गी बच्चा व एक अंडा को चढ़ावा किया गया। इसके बाद उपस्थित लोगों द्वारा सामूहिक रूप से ग्रामीणों द्वारा पुआ बनाया गया। इसे भी चढ़ावा किया गया। वही ग्रामीणों द्वारा टन्डी में बनाये गए भोजन को सामूहिक रूप से सेवन किया गया। नाइकी बाबा ने बताया कि टन्डी के पूर्व की ओर जो भी गाय , बैल उपस्थित हो जाये। उसे अंडा को सुंघाया जाता है। पूजा व भोजन के बाद नाइकी बाबा सुप में पूजन सामाग्री लेकर गांव के टोला टोला में जाया जाता है। इसके बाद अपने घर में प्रवेश कर पूजा किया जाएगा। पूजा के बाद मांझी थान में भी धूमधाम से पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी शुक्रवार को खूंटो होगा। वही आदिवासी परम्परा अनुरूप नृत्य आदि उत्सव मनाया जाएगा। मंगलवार को उत्सव के साथ सोहराय पर्व की समापन होगी। बहरहाल सोहराय पर्व को लेकर कई गांवों में उत्सव का माहौल बना हुआ है। जहां आदिवासियों द्वारा अपने प्राचीन परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए पूजा की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर