एस कुमार
महेशपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वीर बाल दिवस के अवसर पर साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान और वीरता को याद किया गया. वही महेशपुर सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा कि वीर बाल दिवस बहादुर साहिबजादों के बलिदान को याद करने का दिन है. यह दिन माता गुजरी और श्री गुुरु गोबिंद सिंह जी की अमर शिक्षा से जुड़ा हुआ है. आज बहादुर साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को याद कर रहा है. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी, चंदा रविदास, कंप्यूटर ऑपरेटर उदय रविदास सहित सेविकाआएं उपस्थित थीं।





