Search

September 13, 2025 7:45 pm

विश्व स्तनपान दिवस पर महिलाओं को मिला शिशु पोषण का संदेश, बताया गया मां के दूध का महत्व।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम आयोजित हुई। जिसमें गर्भवती महिलाओं को नवजात शिशु का पालन पोषण आदि की जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए चिकित्सक डा. शेफ ने कहा कि महिलाओं को शिशु के जन्म के पश्चात ही अपना ही स्तनपान करना चाहिए। शिशु जन्म के एक घंटा से दो घंटा के बीच अपना मां का दूध पीना शुरू कर देते हैं। मां का दूध बच्चो के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ पोष्टिक आहार होता है ।कम से कम छह माह तक मां अपने बच्चों को स्तनपान करना चाहिए मां का दूध पीने से बच्चे स्वस्थ रहते हैं। छह माह के बाद ही कोई बाहरी आहार देना चाहिए ।इससे बच्चे स्वस्थ व तंदुरुस्त रहते हैं अगर बच्चे का जन्म के बाद से ही बच्चे को लेक्टोजेन या कोई अन्य आहार का आदत अगर लग जाता है तो फिर वह जल्दी से छोड़ता नहीं है। वही आहार खाना पसंद करता है जिससे बच्चे का स्वास्थ पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए सभी महिला को यह जानकारी होना चाहिए की बच्चों का जन्म से ही मां का दूध का ही सेवन करना हे. इस अवसर पर डा. मनोज कुमार, डा. वाजिद अली , डा. वसीन टोप्पो , एएनएम एलेनमेरी तिरु अमोंग सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर