Search

November 21, 2025 12:48 pm

विश्व शौचालय दिवस पर स्वच्छता जागरूकता रथ रवाना, गांव-गांव तक पहुंचेगा संदेश।

पाकुड़ जिले में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता रथ को मंगलवार को समाहरणालय परिसर से भव्य रूप से रवाना किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने अधिकारियों संग हरी झंडी दिखाकर रथ की शुरुआत की। रथ का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी इलाकों में शौचालय उपयोग के महत्व को लोगों तक पहुँचाना और स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देना है। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ आदत नहीं, बल्कि जीवनशैली है और हर परिवार को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करना इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य है। स्वच्छता रथ गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद करेगा, बिना शौचालय वाले परिवारों को चिन्हित करेगा और उन्हें ₹12,000 की प्रोत्साहन राशि के साथ शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करेगा। साथ ही सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता को जनभागीदारी का रूप देने पर जोर रहेगा। अभियान से जिले में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, खुले में शौच की प्रथा समाप्त होगी और स्वास्थ्य व सम्मान दोनों में सुधार आएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर