नगर थाना की सक्रियता से नशे के कारोबार को बड़ा झटका
पाकुड़, 27 जुलाई। पुलिस अधीक्षक पाकुड़ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के प्यादापुर बेलडांगा में चल रहे अवैध गांजा व्यापार पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर गांजा, नकदी, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन समेत कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। वहीं एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई के संबंध में पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान को सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गांजा की अवैध खरीद-बिक्री एवं भंडारण किया जा रहा है। इसपर संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री समीर एल्फ्रेड मुर्मू के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। दल में नगर थाना प्रभारी पु.नि. प्रयाग दास सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
टीम ने दिनांक 25 जुलाई को विशेष अभियान चलाकर दुलाल रविदास, पिता- गांगों रविदास, निवासी- बेलडांगा प्यादापुर के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान मौके से भारी मात्रा में गांजा, नगद रुपये एवं अन्य सामग्री बरामद की गई।
बरामद सामग्री का विवरण:
- गांजा – कुल वजन 726 ग्राम
- एक बड़ा इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन
- एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन
- गांजा पैकिंग में उपयोग होने वाला 250 ग्राम प्लास्टिक पैकेट
- नकद राशि – ₹2,920
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या-203/2025, दिनांक-26.07.2025 के तहत धारा 20 NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की पूछताछ और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी/कर्मचारी:
- पु.नि. प्रयाग दास – थाना प्रभारी, नगर थाना
- पु.अ.नि. राहुल गुप्ता
- पु.अ.नि. विनोद कुमार
- स.अ.नि. सनातन मांझी
- स.अ.नि. सुशीला माड़ी
- हवलदार रिकू यादव
- आरक्षी संख्या-182 गंगा सागर
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अवैध कार्यों के विरुद्ध आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।