Search

October 15, 2025 7:00 am

प्रखंड स्तर पर सेविकाओं और चौकीदारों को एक दिवसीय प्रशिक्षण।

निदेशक महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रखंड सभागार, पाकुड़िया में प्रशिक्षक सुशील कुमार के द्वारा प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं और नव चयनित चौकीदारों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी सेविकाओं को ई-केवाईसी प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षक ने एफआरएस (फील्ड रिपोर्टिंग सिस्टम) और पोषण ट्रैकर के उपयोग की जानकारी दी, ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण कार्यक्रम के सभी लाभुकों की सही पहचान सुनिश्चित की जा सके और राशन का लाभ सीधे योग्य लाभुक तक पहुँच सके। प्रशिक्षण में सेविकाओं को ई-केवाईसी और एफआरएस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने का सख्त निर्देश दिया गया। साथ ही नवनियुक्त चौकीदारों को इस कार्य में सहयोग करने के लिए भी कहा गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी, मनिता मुर्मू सहित अन्य अधिकारी और उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर