प्रशांत मंडल,लिट्टीपाड़ा पाकुड़
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आगामी 11 मार्च से शुरू होने वाले प्रथम चक्र किटनाशक दवा छिड़काव का सफल संचालन को लेकर गुरूवार को सभी एमपीडब्लु, एसएफडब्ल्यू व एफडब्ल्यू को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी 275 गांवों में किटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाएगा।डॉ मुकेश बेसरा ने सभी छिड़काव कर्मियों को कहा कि जिस परिवार के लोग घर के अंदर कीटनाशक दवा का छिड़काव नही करना चाहेंगे। वैसे लोगो को दवा के गुण व प्रभाव के बारे में जानकारी दे।मलेरिया एवं कालाजार से बचाव हेतु एक मात्र सबसे बड़ा बचाव का साधन कीटनाशक दवा है। मौके पर एमपिडब्लु बिक्की रजक,प्रशांत कुमार, चार्लेस किस्कू, प्रेम मरांडी,सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।